18 वर्ष का बेबी ‘एबी’ मचा रहे हैं धमाल।डिविलियर्स 2.0 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दे सकते हैं दस्तक।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स किसी पहचान के मोहताज नहीं है।वे क्रिकेट के एक ऐसे बल्लेबाज थे जो मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगाने की काबिलियत रखते थे इसलिए उन्हें “मिस्टर 360°” की उपाधि दी गई।क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े घातक गेंदबाज भी उनके सामने गेंदबाजी करने से डरते थे।डिविलियर्स के अनोखे शॉर्टस दर्शकों में एक नई ऊर्जा का संचार करता था।क्रिकेट के पंडित प्यार से उन्हें परग्रही भी कहते थे क्योंकि उनके पास जो कलात्मक शॉर्टस हुआ करता था वह शायद इस दुनिया में या क्रिकेट जगत में किसी के पास नहीं था।
एबी डिविलियर्स ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को अलविदा कह दिया जिस वजह से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं लेकिन आप सभी को घबराना नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दफा फिर से डिविलियर्स का पुनर्जन्म हो सकता है।
क्यों चौक गए ना आप?जी हां,मैं बात कर रहा हूं डिविलियर्स 2.0 यानी कि दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट के युवा बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस की।
डेवॉल्ड ब्रेविस वेस्टइंडीज में अभी चल रहे अंडर-19 विश्व के सर्वाधिक रन स्कोरर हैं।उन्होंने इस प्रतियोगिता में अब खेले गए पाँच पारियों में 90.50 के ताबड़तोड़ औसत और 86.39 के अच्छे स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। उन्होंने युगांडा के खिलाफ इस टूर्नामेंट 104 रनों की एक शतकीय पारी भी खेली है।
डेवॉल्ड ब्रेविस एबी डीविलियर्स के हुबहू फोटो कॉपी है।आपके मन में अभी बहुत सारे सवालों ने अपना घर बना लिया होगा… और आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं?तो चलिए,मैं आपको इसका कारण स्पष्ट करता हूं।डेवॉल्ड ब्रेविस और एबी डिविलियर्स दोनों एक ही देश के हैं।उनके शॉट्स खेलने का अंदाज बिल्कुल एबी डीविलियर्स जैसा है।बैटिंग क्रीज में उनका खड़ा होने का अंदाज भी इसकी गवाही देती है।डेवॉल्ड ब्रेविस और एबी डिविलियर्स में समानताओं का पिटारा है।डेवॉल्ड ब्रेविस भी 17 नंबर का जर्सी पहनते हैं।डेवॉल्ड ब्रेविस एबी डीविलियर्स के ही तरह मैदान के चारों दिशा में शॉर्ट्स लगाने से मशहूर हैं और एक संयोग यह भी है कि एबी डिविलियर्स जिस विद्यालय से अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी उसी विद्यालय से ब्रेविस ने भी अपना शिक्षा प्राथमिक शिक्षा पूर्ण किया है।
दिलचस्प बात यह है कि अपने एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया की क्रिकेट जगत में उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है?तो डेवॉल्ड ब्रेविस ने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि एबी डीविलियर्स उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं तथा वे उनके आदर्श हैं और वह उनके जैसा बनना चाहते हैं हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे विराट कोहली को भी खेलते हुए देखना काफी पसंद करते हैं।डेवॉल्ड ब्रेविस ने यह भी कहा है कि वे आईपीएल के एक बड़े प्रशंसक हैं और मौका मिले तो वे आरसीबी से खेलना पसंद करेंगे जिस टीम से की विराट कोहली और एबी डिविलियर्स खेला करते थे।डेवॉल्ड ब्रेविस ने जिस तरीके से वर्तमान में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं उससे उनका चयन उनके राष्ट्रीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तय माना जा रहा है,तो एक बार फिर से आप तैयार हो जाएं उन अद्भुत शॉर्ट्स का आनंद लेने के लिए और अपने नज़रो के सामने उन्हें साक्षात्कार होते हुए देखने के लिये।