50 हजार में बेची गई थी गोड्डा की ये लड़की।पुलिस ने किया बरामद।आखिर कैसे बेची गई थी लड़की?

50 हज़ार में बेची गयी थी गोड्डा की आदिवासी युवती प्रेम फिर फरेब फिर उसका शरीर उसकी आत्मा उसकी जिंदगी एक वयापार बन गया…प्रेम जाल में फसा कर उन्हें बेच देना ..मिथुन और प्रदीप नाम के अभियुक्तों के लिए शायद एक पैसे कमाने का आसन जरिया हो लेकिन …जो प्यार में पड़ अपना एक नया जहां बसाने का सपना देखने की जुर्रत करने वाली एक नाबालिग आदिवासी युवती को बहुत महँगा पड़ा..गोड्डा के गांव में पथरीले रास्ते पर चल पाँव छिल जाने के दर्द से दूर बड़े शहर में चिकनी सड़क पर खिलखिलाते टहलने का सपना उसे जिसने दिखाया वो था मिथुन
वही एक सडयंत्र द्वारा फ़साई गयी गाँव की भोली लड़की को चित्रहार के नग्न नृत्य से स्टेज पर धकेलने वाला था प्रदीप
आईये आपको पूरा मामला बताते हैं:-
दरसल गोड्डा के सुन्दरमोड से पिछले साल feb में एक नाबालिक लड़की को गायब होने का मामला प्रकाश में आया था।एक वर्ष के बाद अब जाकर लड़की बिहार के ओर्केस्टा से वापिस गोड्डा आई हैं।
बीते 28 तारीख को परिजनों को गांव के ही एक लड़के ने बताया कि उसकी बेटी को ओर्केस्टा में मिथुन नाम के लड़के ने बेच दिया हैं।साथ ही ओर्केस्टा में नाचते हुए लड़की का एक वीडियो भी दिखाया गया।।इधर मामला तूल पकड़ा को पुलिस ने कांड दर्ज कर बेचने वाले और बताने वाले दोनो लड़को को हिरासत में लिया।उससे पूछताछ सुरु हुई तो दोनो एक दुसरे के ऊपर ठीकरा फोड़ते नजर आया।
इधर पुलिस ने अनुसंधान जारी रखा और गिरफ्तार अभियुक्त पर दवाब बनाया गया कि लड़की को गोड्डा बुलाया जाए।लड़की को गोड्डा आने के बाद पुलिस ने उसे बस स्टैंड से बरामद कर थाना लाया।
पूछताछ में लड़की ने बताया कि पहले उसे मिथुन ने प्रेम में फसाया था उसके बाद उसे प्रदीप के हवाले किया गया और प्रदीप उसे बिहार के मजफ्फरपुर ओर्केस्टा में छोड़ आया।इक्षा नही होने के बाबजूद भी 3 महीने तक नाबालिक लड़की ओर्केस्टा में नाचती रही और उसका शोषण होता रहा।
नाबालिक लड़की के मुताबिक 3 महीने के बाद प्रदीप एक बार फिर ओर्केस्टा गया 3 महीने के काम का हिसाब कर प्रदीप ने ओर्केस्टा मालिक से करीबन 50 हजार वसूला और नाबालिक लड़की को पटना के रेलवे स्टेशन पर छोड़ आया हैं।
जिसके बाद नाबालिक लड़की पटना में सिलाई का काम करने लग गई और पटना में ही किसी अनजान के साथ शादी भी कर गई।
इधर पूरे मामले के बाद पुलिस ने दोनो युवक को आज जेल भेज दिया हैं और नाबालिक का मेडिकल कराया जा रहा हैं।